रिपोर्ट निगेटिव, फिर भी फेफड़ों पर कहर बरपा रहा वायरस, कोरोना की दूसरी लहर से डॉक्टर भी हैरान


गोरखपुर। कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप ने चिकित्सकों को हैरान कर दिया है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वायरस फेफड़ों पर कहर ढा रहा है। ऐसे लोगों की सही स्थिति की जानकारी सीटी स्कैन कराने पर पता चल रही है।

शाही ग्लोबल सूपर स्पेशिलिटी हास्पिटल तारा मंडल के निदेशक डा शिव शंकर शाही समेत अन्य डॉक्टरों का कहना है कि इस बार वायरस महज दो से तीन दिनों के अंदर फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा जा रहा है। फेफड़ों में पैच बन जा रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनी मिश्रा ने बताया कि कई मामलों में बुखार, खांसी, सांस फूलने जैसी परेशानी होने के बाद भी एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, लेकिन मरीज की हालत नाजुक बनी रह रही है। कई मामलों में मरीज का ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास पहुंच जा रहा है। इस बीच सीटी स्कैन कराने पर वायरस के फैलाव का पता चल रहा है। बीआरडी में ऐसे मरीजों की संख्या 50 से अधिक हैं, जिनकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई । लेकिन, उनके फेफड़ों में जबरदस्त संक्रमण है। इसकी वजह से ऑक्सीजन लेवल भी लगातार गिरता जा रहा है।

तत्काल डॉक्टर की सलाह पर लें दवा

डॉ. शिव शंकर शाही ने बताया कि अगर लक्षण कोविड के लग रहे हैं, लेकिन एंटीजन और आरटीपीसीआर से रिपोर्ट निगेटिव आ रही है तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें। ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर कोविड संक्रमण में चलने वाली दवा लें। वरना दो से तीन दिनों के अंदर स्थिति बिगड़ सकती है।

खबरें और भी हैं...