उच्च शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि प्रज्ञा चौहान साहू जैन कॉलेज पहुंची


उनकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग विद्यालय को प्रदान करेगा रैकिंग
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित प्रोजेक्ट एसोसिएट प्रज्ञा चौहान का आगमन हुआ ।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल सस्टेनेबिलिटी के निर्धारित बिंदु पर संस्थान को प्रतिवेदन तैयार कर भारत सरकार को सौंपेगी।
जिनके आधार पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान को रैकिंग प्राप्त कराई जाएगी ।जिस हेतुआज उन्होंने स्वयं कॉलेज में आकर प्राचार्य प्रोफेसर एमपी सिंह के मार्गदर्शन में निम्न बिंदुओं का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन तैयार तैयार किए। बिंदुओं मे पूर्ण हरित कैंपस ,सरफेस वाटर हार्वेस्टिंग ,रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप सोलर सिस्टम ,कूड़ा प्रबंधन, भूकंप रोधी संयंत्र, आदि बिंदुओं पर महाविद्यालय के सक्रियता एवं जागरूकता का एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर प्रोजेक्ट एसोसिएट प्रज्ञा चौहान ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजा ,साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों कि उक्त बिंदु पर जागरुकता के लिए उक्त उन्हें बधाई देते हुए आगे और अधिक सक्रियता से प्रतिभाग करने की आशा व्यक्त की ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर बलराम सिंह, प्रोफेसर पीपी विश्वकर्मा, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर अवधेश जायसवाल, प्रोफेसर रीना, प्रोफेसर अनिल कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...