
एडीजी ने की जिला कारागार में वृहद वृक्षारोपण की शुरूआत
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागार में वृहद वृक्षारोपण की शुरूआत एडीजी राजीव सभरवाल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण तथा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आडू, आम तथा आंवला के वृक्ष कारागार की हर्बल वाटिका में रोपित कर की।
कार्यक्रम के माध्यम से कारागार मुख्यालय के निर्देशों के अनुक्रम में एक बन्दी-एक वृक्ष का अभियान चलाकर प्रदेश की समस्त कारागारों को ‘ग्रीन जेल-क्लीन जेल’ बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बन्दियों के द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी गीत गाकर आगन्तुकों का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों के द्वारा जनपद की पहचान बन चुके “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” अर्थात कबाड़ से जुगाड़ की परिकल्पना में कारागार की कम्पोस्ट मेकिंग यूनिट में जैविक खाद बनाकर बेकार लकड़ी से स्पेरो-नेस्ट बनाकर गौरेया बचाओ अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपना योगदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों के साथ कारागार के प्रत्येक सदस्य को अधिकाधिक वृक्ष लगाकर परिसर स्वच्छ व हरा-भरा रखने हेतु प्रेरित किया। इस वर्ष वृक्षारोपण का नया कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया।