फरीदाबाद में रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी को नौकर ने दिया जहर

फरीदाबाद में रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी को उसके नेपाली नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं नौकर बेहोश करने के बाद जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि थाना क्षेत्र एनआईटी में सेक्टर 21बी निवासी वीरेंद्र प्रसाद सेशन जज के पद से 30 सितंबर 2024 को रिटायर्ड हुए थे और 27 अक्टूबर से उपरोक्त पते पर रहते है। वीरेंद्र प्रसाद ने एक नेपाली नौकर राजू थापा रखा हुआ था, जो शुक्रवार रात को नौकर राजू थापा ने जहरीला पदार्थ खाने में खिलाकर बेहोश करके घर में रखा हुआ कैश व जेवर और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल कर ले गए हैं। फिलहाल दोनों वीरेंद्र प्रसाद व पत्नी बीना शर्मा निजी अस्पताल सेक्टर 21 में दाखिल है, दोनों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

निजी अस्पताल में वीरेंद्र प्रसाद को होश आ गया हैं, जबकि पत्नी बीना शर्मा अभी बेहोशी की हालत में है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले में थाना एनआईटी के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पति-पत्नी फरीदाबाद की एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। हालत खतरे से बाहर हैं। पीडि़त वीरेंद्र प्रसाद की शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों का गठन किया है। अनूप सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले नेपाली नौकर को उन्होंने नौकरी पर रखा था, टीम जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें