रेट्रो रिफ्लेक्टर पट्टी दुर्घटनाओं से बचत के लिए प्रभावी होंगे : रविन्द्र त्रिपाठी


यातायात पुलिस द्वारा 75 रेट्रो रिफ्लेक्टर निःशुल्क लगाए गए 600 गाड़ियों की चेकिंग यातायात पुलिस के द्वारा की गई

कौशाम्बी.   यातायात माह के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र त्रिपाठी ने मय हमराहियों वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने की आवश्यकताओं पर वाहन चालकों को जागरूक किया 
यातायात प्रभारी ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टर के महत्व को बताते हुए कहा कि रात्रि में प्रकाश का प्रवर्तन होने पर रिफ्लेक्टर पट्टी की चमक से दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है विशेषकर ट्रैक्टरों में ट्राली के पीछे कोई लाइट न लगी होने के कारण दुर्घटना की आशंका प्रबल होती है! 


उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर से विभिन्न वाहनों में रिफ्लेक्टर पट्टी अवश्य लगना चाहिए आज मंझनपुर क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा 75 रेट्रो रिफ्लेक्टर निःशुल्क लगाए गए 600 गाड़ियों की चेकिंग यातायात पुलिस के द्वारा की गई वाहन चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए जाने की अनिवार्यता एवं न लगाएं जाने की दिशा में यातायात प्रभारी ने दंडात्मक कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...