वृद्ध दंपति से लूट की घटना का खुलासा

साहिबाबाद : नदीम चौधरी

थाना साहिबाबाद पुलिस ने एसपी सिटी द्वितीय की टीम के साथ मिलकर पिछले 12 अप्रैल को दिनदहाड़े लाजपत नगर में एक वृद्ध दंपति के साथ हुई 300000 की घटना का खुलासा करते हुए ₹170000 नगद अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।दो अभी फरार हैं। यह घटना को 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक राजेंद्र नगर से पैसे निकालकर अपने घर लौट रहे एक वृद्ध दंपति ललित मल्होत्रा वह किरन मल्होत्रा से 12 अप्रैल को दिनदहाड़े लाजपत नगर में अपने घर के सामने ₹300000 कैश लूटे जाने की घटना हुई थी। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई थीं। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। बुधवार की सुबह 11:00 बजे के करीब सीमा चौकी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर साहिबाबाद में टेंपो टेंपो स्टैंड के पास पुलिस पार्टी जब चेकिंग कर रही थी तब घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ दो लोग दिखाई दिए। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उनमें से अजय कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी 28/76 कस्तूरबा नगर विवेक विहार दिल्ली तथा अजय पाल उर्फ गुड्डू पुत्र मंगल निवासी 28 /127 कस्तूरबा नगर थाना विहार दिल्ली ने बताया कि उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया था। इस बार दांत में उनके साथ पवन उर्फ पवना तथा पिंटू भी था। उन्होंने दंपति से जो कैश का बैग लूटा था उसमें मौजूद एक मोबाइल फोन बैंक चेक बुक और चेक उन्होंने रास्ते में फेंक दिया था। बरामद तीन लाख में से ₹30000 यशपाल को दिए गए थे ₹140000 अजय ने रखे तथा बाकी पवन उर्फ पवना तथा पिंटू के हिस्से में आते थे। अजय कुमार विवेक विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, झपटमारी आदि के 29 मुकदमे दर्ज हैं।इसी तरह यशपाल के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। यशपाल बैंक से पैसे निकालने वालों पर नजर रखता है और अपने साथियों को सूचना देकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है। घटना के खुलासे में थानाध्यक्ष साहिबाबाद नागेंद्र चौबे एसआई करतार सिंह व जितेंद्र सैनी, हेड कांस्टेबल मनोज तालान,दिनेश के अलावा कांस्टेबल किरन पाल राठी, संजीव, सुनील, सुमित और गिरीश के अलावा एसपी सिटी की टीम के हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अनुज तथा कांस्टेबल संजीव और ललित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले