
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।मालन नदी पर पट्टा निरस्त होने से अवैध कब्जा धारकों से लगभग 600 बीघा ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।खेत में खड़ी गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चला कर फसल को खुर्दबुर्द किया गया।सोमवार की दोपहर तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार राज कुमार और कोतवाल आर पी सिंह भारी पुलिस फोर्स एवम पीएसी के साथ ग्राम असगरपुर में मालन नदी पर पहुंचेऔर पट्टा कैंसिल होने पर गरीब किसानो के कब्जे से ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। राजस्व विभाग ने चार ट्रैक्टर चलवा कर खेतो मे खड़ी गन्ने की फसल को खुर्दबुर्द करा दिया। तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि गाटा संख्या 200,201,217,218,221,222,224,226और 238 पर वर्ष 1983 में श्रेणी 3आसामी के लोगो के पट्टे हुए थे। जो वर्ष 2001 में न्यायालय के आदेश पर पट्टे निरस्त हो गए थे। लेकिन पट्टा धारकों ने जमीन कब्जा मुक्त नहीं किया गया। अब खाली जमीन पर ग्राम बहादरपुर में नवनिर्मित गो शाला में बांधने वाले गो वंशो के लिए चारा बोया जाएगा।पट्टा धारकों ने किया विरोध।पट्टाधारको नीलम, ओम बती, संजो, विनीत, देवेंद्र, छतर पाल , अतर सिंह आदि ने खड़ी फसल खुर्दबुर्द करने पर रोष व्यक्त किया। महिलाएं दहाड़े मार कर रो रही थी। उनका कहना था कि प्रशासन ने जमीन खाली करने को कोई नोटिस नही दिया। वे पट्टे की जमीन का लगान दे रहे थे। वर्ष 2009 में मुख्य मंत्री मायावती ने लगान माफ कर दिया था। उनका आरोप था कि प्रशासन को खड़ी फसल नस्ट नही करनी चाहिए थी। उन्हें फसल काटने का मौका मिलना चाहिए था।















