भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। राजस्व विभाग की टीम ने कटान पीडितों के जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलाए बगैर बैरंग वापस लौट गयी,जिससे कटान पीडितों में आक्रोश है l कटान पीडितों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दस जनवरी को लखनऊ बहराइच हाइवे जाम करने का ऐलान कर दिया है।
नियामतपुर कटान पीडितों ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर लखनऊ बहराइच हाइवे जाम करने की चेतावनी दी थी। हाइवे जाम करने की चेतावनी के बाद जागे तहसील प्रशासन ने आनन फानन में नायब तहसीलदार विजय कुमार के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर बृहस्पतिवार छः जनवरी को जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया था। नायब तहसीलदार विजय कुमार के नेतृत्व में गठित राजस्व विभाग की टीम मे लेखपाल राम किशुन, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश यादव ने कटान पीडितों के जमीन की पैमाइश की।
पैमाइश के बाद नायब तहसीलदार ने कटान पीडितों को कब्जा दिलाने से इन्कार करते हुए बैरंग वापस लौट गए। बोले फसल कटने के बाद कटान पीड़ितों को विस्थापित किया जावेगा।तो दूसरी तरफ पीड़ितों को प्रशाशन की ये बात पच नही रही l