
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल द्वारा छह विकास खंड गंगीरी, इगलास, बिजौली, अकराबाद, गोंडा और अतरौली के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिवों की विकास कार्यों की और ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गई। ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर में कम प्रतिशत होने के कारण सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगीरी बिजली एवं अकराबाद का इंक्रीमेंट रोका गया साथ ही 6 ग्राम विकास अधिकारी पंचायत अधिकारी अच्छी प्रगति न होने के कारण एडवर्स एंट्री दी गई साथ ही अकराबाद के एक सचिव को सस्पेंड किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए इस सप्ताह के अंदर प्रगति न होने पर कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी कार्य में प्रगति लाएं। समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी पीडी डीआरडीए जिला पंचायती राज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।












