कानपुर में नामातान्तरण के लम्बित प्रकरणों पर हुई समीक्षा बैठक

ऑन-लाइन दाखिल न होने पर ऑफलाइन धनराशि जमा कर नामान्तरण दाखिल कराने के दिये निर्देश

कानपुर। महानगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार अपरान्ह समिति कक्ष में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में नामातान्तरण के लम्बित प्रकरणों/आवेदनों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई।  समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक सप्ताह के एक बार अपने-अपने जोन कार्यालय का निरीक्षण करे तथा प्रत्येक लिपिक के पटल पर जाकर उसके रजिस्टर एवं अन्य लम्बित संदर्भो/नामान्तरण के मामलों की जॉच करें। जोन वाइस नामान्तरण के प्रकरणों में 45 दिन का समय सम्भावित होता है, परन्तु समीक्षा के दौरान कई मामले काफी समय से लम्बित पाये गये। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र के नामन्तरण प्रकाशन की सूची जनसम्पर्क कार्यालय में भेज दे, जिससे जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा सभी जोनों का एक साथ शनिवार को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करा सके।

जिससे नामान्तरण के मामले समयावधि के अन्दर निस्तारित हो सके।नामान्तरण के मामले में पहले ऑन-लाइन जमा करने पर कार्यवाही होती है, बैठक के दौरान  जिन मामले में ऑन-लाइन दाखिल नही हो पा रहा है, उनमें ऑफलाइन धनराशि जमा कर नामान्तरण दाखिल कराने के निर्देश दिये।सभी जोनल अधिकारियों को  प्रति सप्ताह नामान्तरण के कितने मामले दाखिल हुए है एवं कितने का निस्तारण किया जा चुका है उसकी सूची महौपार एवं नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कराने को निर्देशित किया। सरायमीता वाली भूमि के सम्बन्ध में जोनल अधिकारी-5 को समस्त अभिलेखों का परीक्षण व निरीक्षण कर शनिवार को महापौर के साथ निरीक्षण कराये।बैठक में अनिरूद्ध कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक