CBI मामले में छिड़ी सियासी जंग, राहुल ने PM पर बोला हमला; इस मुद्दे को राफेल से जोड़ा  

नई दिल्ली :  सीबीआई मामले से सियासत गरमा गयी है बताते चले निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्मा के खिलाफ लिए गए फैसले को राफेल से जोड़ते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। बुधवार को उन्होंने राजस्थान के हड़ौती में एक रैली में कहा कि कल रात चौकीदार ने सीबीआई निदेशक को हटा दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक ने राफेल सौदे पर सवाल उठाए थे और उनको हटा दिया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि देश का संविधान आज खतरे में है। उन्होंने एक बार फिर अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि पीएम ने अनिल अंबानी के लिए राफेल सौदे में दखलअंदाजी की। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने इस सौदे का कॉन्ट्रैक्ट HAL को दिया गया था। यूपीए सरकार के दौरान राफेल की कीमत 526 करोड़ रुपये प्रति विमान थी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें