गायघाट के पूर्व प्रधान रिंकू वर्मा की दुर्घटना में मौत

अनमोल स्कूल में हुई शोक सभा
क़ुतुब अंसारी 
मिहींपुरवा(बहराइच)- मिहींपुरवा तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गायघाट के पूर्व प्रधान रिंकू वर्मा की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौत हो गई है।
शुक्रवार 18 जनवरी को हुई थी दुर्घटना जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए कराया था भर्ती। इस दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई,  दुर्घटना के होने से पूरा गांव व परिवारजन में दुख के आहत में है।
पूर्व प्रधान की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रधानाध्यापक श्री बरकात अहमद ने गायघाट के अनमोल मान्टेसरी स्कूल में  शोक सभा करायी। श्री बरकात ने कहा कि पूर्व प्रधान एक सज्जन व्यक्ति थे उनको पूरा गांव हमेशा याद रखेगा। इस सभा में विद्यालय अध्यक्ष गृह प्रकाश त्रिपाठी, प्रबन्धक डा ऐनुद्दीन खान, संस्थापक मोहम्मद सलीम खान व समस्त शिक्षाकगण व छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।