मंगलवार को संसद के राज्यसभा व लोकसभा में संभल हिंसा को लेकर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान संभल हिंसा का मामला उठाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा और रामगोपाल यादव ने राज्यसभा संभल मामले में पुलिस की कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए प्रशासन को जिम्मेदार बताया।
लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा, “संभल में लोग भाईचारे के साथ सदियों से रहते आए हैं। लेकिन जो घटना वहां हुई वो सोची-समझी साजिश है। संभल के भाईचारे को गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार खुदाई सही नहीं है। संभल में खुदाई सौहार्द को खो देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल हिंसा के लिए याचिका दायर करने वालों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन ने संभल का माहौल बिगाड़ा।