
रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कहा कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है क्योंकि आज उनसे अधिक समय तक पूछताछ नहीं हो पाई। सुशांत मौत मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती रविवार को NCB के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं। रिया से NCB की टीम ने 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।
एनसीबी ने अपने बयान में कहा, “वह घर जा चुकी है। उनका बयान आज पूरा नहीं हुआ है। इसलिए उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है। मैं जांच के किसी भी विवरण का खुलासा नहीं कर सकता। मीडिया से हमें कई इनपुट मिले हैं जिससे जांच में हमारी मदद हो रही है”
इसके साथ ही अधिकारी ने आज की गई छापेमारी पर बयान जारी किया। NCB की तरफ से कहा गया है कि, ”मुंबई में कैजान से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी में ड्रग्स और विदेशी करेंसी बरामद हुई है। अनुज नाम के एक शख्स के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स और विदेशी करेंसी बरामद की गई है।”
NCB के सामने रिया चक्रवर्ती का बड़ा कबूलनामा
वही सूत्रों ने न्यूज़ चैनल को बताया है कि रिया चक्रवर्ती ने माना है कि वो अपने भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती थी। फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है कि वो ड्रग्स किसके लिए मंगाती थीं। बता दें, NCB ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
वही सूत्रों ने बताया है कि NCB के सामने दीपेश सावंत ने खुलासा किया है कि वो शौविक के कहने पर ड्रग्स खरीदने के लिए जाता था। साथ ही सूत्र बताते हैं कि दीपेश ने कबूल किया है कि उसने 17 मार्च को कैजान से चरस खरीदा था।
गौरतलब है कि शौविक चक्रवर्ती के साथ रिया की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसको बाद NCB रिया से पूछताछ कर रही है। बता दें, मामले में अब किसी भी वक्त रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।














