मीडिया से बातचीत में तेज़ प्रताप ने बोली ये बात
बुधवार को तेजप्रताप ने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार में मीडिया से बातचीत में मांग की कि राज्य सरकार आम जनता के साथ ही उनकी भी सुरक्षा बढ़ाए। आरोप लगाया कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सरकार सोयी है। यह भी कहा कि अब सरकार जगकर भी क्या करेगी, यह तो जाने वाली है। राजद का लालटेन हाईटेक होगा, उसमें एलईडी लगेगा।
राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन हाईटेक होगा। इसमें एलईडी बल्ब लगेगा। तेजप्रताप ने कहा कि 15 जनवरी से एलईडी बल्ब युक्त लालटेन का वितरण करेंगे। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री को अध्यादेश लाना चाहिए। साथ ही मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च भी बनना चाहिए। तंज किया कि राम मंदिर बनने से भाजपा का मुद्दा ही खत्म हो जाएगा। पार्टी नेताओं में सत्येंद्र पासवान, देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा, मंजू दास, चंदेश्वर प्रसाद सिंह और छात्र व युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।