नई दिल्ली: चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया है, वह बुधवार को रांची पहुंच गए थे. सरेंडर करने से पहले लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने हाईकोर्ट के आदेश के पालन किया है और हमारी कोई इच्छा नहीं है जहां रखना है रखें. रांची की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पहले उन्हें जेल भेजा जाएगा और उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा.
चारा घोटाले से जुड़े मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव मेडिकल ग्राउंड पर पेरोल पर बाहर हैं. इससे पहले झारखंड हाइकोर्ट ने जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया था. लालू पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. पहले दिल्ली में उनका इलाज चला और उसके बाद मुंबई में दिल का इलाज कराकर वो पटना लौटे थे. पटना से बुधवार को ही वो रांची पहुंच चुके हैं. इससे पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी.
Jharkhand: RJD Chief Lalu Prasad Yadav reaches CBI Court. He had been ordered to surrender today by Ranchi High Court. #FodderScam pic.twitter.com/v2XbU9BBC5
— ANI (@ANI) August 30, 2018
LIVE UPDATES
Doctors of Asian Heart Institute (Mumbai) will do a check up of Lalu Prasad Yadav and then inform Court about his condition: Prabhat Kumar, Yadav's Lawyer after Yadav surrendered before Court earlier today. pic.twitter.com/Ob3enmpHCL
— ANI (@ANI) August 30, 2018
– झारखंड विकास मोर्चा के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को रांची में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू को झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को ही सरेंडर करने का आदेश दिया है, और वह बुधवार को ही पटना से रांची पहुंचे थे.
Jharkhand Vikas Morcha chief Babu Lal Marandi met Lalu Prasad Yadav in Ranchi. Yadav has been ordered to surrender today by HC in connection with fodder scam pic.twitter.com/b0l9ihuwLN
— ANI (@ANI) August 30, 2018
लालू यादव ने बुधवार को महीनों बाद मीडिया से बातचीत की और सभी विषयों पर जमकर बोले. लालू के अनुसार, चेहरे से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. जैसे मोदी ने जनता से क्या-क्या वादे किए थे और आम लोगों को असल में कितना लाभ पहुंचा. लालू के अनुसार चुनाव का मुद्दा होगा- वादा तेरा वादा, वादे पर कितना काम किया.- लालू ने फिर कहा कि इस देश में अधिक से अधिक पार्टियां मोदी हटाओ अभियान में आने वाले दिनों में आगे आएंगी. हालांकि उन्होंने ऐसे दलों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा सब लोग एक-दूसरे के साथ बात कर रहे हैं. समय आने पर आप सबको पता चल जाएगा कि कौन दल इस अभियान में हमारे साथ हैं.
– लालू ने कहा कि देखिए दलों का एक साथ जुटना मुद्दों को लेकर होगा. जैसे अगर आप संविधान को बचाना चाहते हैं, दलितों पिछड़ों के हकमारी के खिलाफ हैं तब आप भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में दिखेंगे. लालू ने कहा कि अगर आप उनके साथ हैं, तब उनके फासिस्ट और आपातकाल लगाने के तरीकों के समर्थक हैं.
– लालू प्रसाद यादव बुधवार को रांची पहुंचे थे.
Bihar: Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav arrives in Patna after he was discharged from Mumbai's Asian Heart Institute. Jharkhand High Court had yesterday rejected his request for 3 months bail extension on medical grounds & had asked him to surrender by August 30. pic.twitter.com/lr7qPHu7G3
— ANI (@ANI) August 25, 2018
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआई अदालत ने दिसंबर, 2017 को लालू को सजा सुनायी थी.