अमित शुक्ला
उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित बाईपास पर पूर्णाधाम मंदिर के समीप आगे चल रहे बाइक सवार युवकों को पीछे चल रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर मौके से भाग निकला।
वाहन के बीच सड़क पर खड़े होने से करीब एक घंटा तक हाईवे जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व वाहनों को रास्ते से हटवाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर नगर थाना जूही डिपो के विनोवा नगर चौराहा में रहने वाले महेन्द्र उर्फ कल्लू सिंह के पच्चीस वर्षीय बेटे भानु प्रताप सिंह फैक्ट्रियों में चिमनी लगाने का काम करता था। गुरूवार की दोपहर अपने साथी के संग बाइक से लखनऊ की ओर जा रहा था। तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित पूर्णाधाम मंदिर के समीप कानपुर की ओर से गिट्टी लादकर लखनऊ की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर मौके से भाग निकला। जिससे हाईवे करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलने पर दही चौकी पुलिस व ललऊखेडा चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे और किसी तरह वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमाार्टम हाउस में जामा तलाशी के दौरान एक शव की जेब में मिले आधार कार्ड से एक युवक की शिनाख्त भानू प्रताप सिंह के रूप में हो सकी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। वहीं दूसरे युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक भानू के चाचा जितेन्द्र पुत्र विजय ने बताया कि वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक अपने पीछे पत्नी रचना व तीन वर्षीय बेटी सोना को छोड़ गया। मौत की खबर मिलने पर पत्नी रचना व मां कृष्णा का रो-रोकर बेहाल थी।