भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से श्रीराम ग्राम सेवा संस्थान द्वारा जूनियर हाई स्कूल गाँव बिलखौरा कला में लगाए गए शिविर में लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र जैन नारद ने किया। इस अवसर पर संस्थान की सचिव सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क पर चलने वालों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में संस्थान द्वारा शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नंदकुमार पाठक ने सभी से सुरक्षित जीवन के लिए यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। बच्चों ने पोस्टर बना कर लोगों को जागरूक किया और यातायात के नियमों को हर हाल में अपनाने की शपथ भी ली। शिविर में यशवंत सिंह, सुमन कुमारी, नीता कुमारी, कुसुमा देवी, प्रवीन कुमार, महावीर सिंह, पदम सिंह, प्रमोद कुमार, इसराइल, अशोक सिंह, सुनील कुमार, सतीश, दीपक, जलालुद्दीन सहित ग्रामीण मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
द्रौपदी मुर्मु ने गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित
बड़ी खबर, देश, मनोरंजन
लखनऊ को मिला नया डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश