पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। राष्टीय राजमार्ग अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के निकट रोडबेज बस व स्विफ्ट डिजायर कार की आमने सामने की जबरस्त भिड़ंत हो गई। जिसके फलस्वरूप कार में सवार एक बालक समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से हालत गम्भीर होने पर दो लोगो को चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
बता दें कि शनिवार को डॉ संजीव पुत्र श्याम सुंदर, उत्कर्ष पुत्र यज्ञ देव वार्ष्णेय, निधि पत्नी यज्ञदेव वार्ष्णेय, शशांक पुत्र यज्ञदेव उम्र 10 वर्ष, यज्ञदेव पुत्र श्यामसुंदर निवासीगण सासनी गेट अलीगढ़ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर एटा की ओर से आ रहे थे। जैसे ही कार गांव रतनपुर के समीप पहुँची। उसी दौरान अलीगढ़ की ओर से आ रही कासगंज डिपो की रोडबेज बस की कार से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ से चिकित्सकों ने यज्ञदेव व डॉ संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों की दोनों ओर लम्बी लम्बी कतार लग गई। जिससे कुछ देर लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त दोनो वाहनों को हटाया। उसके बाद पुनः हाइवे सुचारू हो सका।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, शीतर लहर बढ़ने के आसार, अभी-अभी आया मौसम का ताज़ा अपडेट
बड़ी खबर, दिल्ली, प्रदेश