दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर देवमई ब्लाक क्षेत्र के बिसरौली मजरा भैसौली गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की नालियां चोक होने के कारण उफान मार रही हैं जिससे गलियों में गंदा पानी वर्षो से भरा रहता है। ग्राम प्रधान, सचिव की लापरवाही के चलते गांव में महामारी का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के कई गांव पहले ही वायरल की चपेट में हैं कई लोग काल के गाल में भी समा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है शिकायत करते करते थक हार चुके हैं कोई सुनवाई नही होती है।
बीते दिन गोवंश की हुई थी मौत, आधे पेट भोजन से कंकाल में तब्दील गौवंश
बीडीओ से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र दिया उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। गांव के ही जयकरन, जितेंद्र, सोहनलाल, करन सिंह, शिवमोहन, अरविंद, पंकज, राजबहादुर आदि का कहना है कि गांव की अधिकतर सड़कें दलदल में तब्दील हैं गौशाला में भी आये दिन गौवंश मर रहे हैं। कहा कि अगर गांव के कार्यों की जांच हो जाये तो भारी भ्रष्टाचार सामने आ जायेगा। लोगो ने कहा कि ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर प्रधानी चला रहा है। प्रधान कहता है जो करना है कर लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
प्रधान व सचिव की लापरवाही से गौवंशो की हालत दयनीय
गौ संरक्षण केंद्र भैसौली में गौवंशो की हालत दयनीय है। बीते दिन लगभग आधा दर्जन गौ वंश बीमार व बेहाल मिले थे इनमे से कई तो उठ भी नहीं पा रहे थे। जिनमें से एक की मौत भी हो गई थी। दो अन्य मरणासन्न अवस्था मे नजऱ आ रहे थे जिसमे एक अन्य की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। गौशाला में गायों के लिए सूखे भूसे के सिवा कोई अन्य ब्यवस्था नहीं है। गौवंशो की हालत देखकर प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता था। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में आये दिन गौवंशो की मौत होती है जिन्हें ट्रैक्टर से घसीटकर वहीं दफना दिया जाता है।