फतेहपुर : मरम्मतीकरण के अभाव में सड़कें दलदल में हुई तब्दील

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली सरकार भले ही शहरों की तर्ज में गांवो का विकास करने की बात करती हो मगर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की खाऊ कमाऊ नीतियों की वजह से गांवो का विकास नहीं हो पा रहा। वहीं जिम्मेदारो व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आवंटित राशि से ग्रामीण क्षेत्रो में नाली व सड़क निर्माण का मरम्मती करण न कराकर सरकारी राशि का बंदरबांट कर दिया जाता है। बता दें कि अमौली विकास खंड में लगभग 66 ग्राम सभा हैं।

अगर देखा जाये तो ब्लॉक मुख्यालय ग्राम सभा से लेकर यमुना तटवर्ती क्षेत्र के गांव मजरे झलियन, गंगुपुर, ईटरा, दपसौरा, परसेढा, गौरी आवाजीपुर, रिंठवा, जारा, सिकंदरपुर, औंरा, कहिंजरा, मेढ़ा पाटी, जजमुइया, भरसा, आजमपुर गढ़वा सहित दर्जनों गांव में नालियां चोक हैं सड़को का मरम्मती करण न होने से जगह जगह गड्डो पर पानी भरने से आवागमन में ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बारिश से पूर्व ग्राम प्रधान और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया था कि चोक नालियों व रास्तो को समय से ठीक कराया जाये। बारिश में स्कूल पढ़ने जाने वाले छोटे बच्चों, एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो बुजुर्ग और बच्चे गिर कर चुटहिल हो जाते है। इसके बावजूद कई महीने बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ। बारिश से गड्डा युक्त सड़के दलदल बन गई हैं जहां से सही सलामत निकलना किसी जंग से कम नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट