दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। 94वें गांव से शुरू की गई रोडवेज बस सेवा बंद होने से लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, दैनिक यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के जोगराजपुर से पीलीभीत के लिए रोडवेज बस संचालित हो रही थी। 94वें गांव से होते हुए पीलीभीत को जाती थी। रोडवेज बस सुबह 7ः30 जोगराजपुर से पीलीभीत के लिए जाती थी। विगत 13 मार्च से बंद हो जाने के कारण लोग परेशान है। जोगराजपुर से पीलीभीत के लिए एक ही रोडवेज बस थी। जिससे रोडवेज बस बंद होने से जनता को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
डग्गामार वाहनों के सहारे गांव के लोग, रेलवे सेवाएं हैं वर्षों से बाधित
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने उत्तर प्रदेश रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक से दोबारा जोगराजपुर से पीलीभीत के लिए रोडवेज बस संचालित करने की मांग की है। अर्चना वर्मा ने बताया है कि रोडवेज बस पिछले 1 सप्ताह से बंद है। जिससे क्षेत्र की लोग डग्गामार वाहनों के सहारे है और जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है, उन्होंने बस को पुनः चलाने की मांग की है।
बीके गंगवार, एआरएम का बयान
बस को बंद नहीं किया गया है, होली पर कुछ समय के लिए बस नहीं पहुंची होगी। जांच कराते हैं कि बस क्यो नहीं पहुंच रही है