लखीमपुर खीरी : मितौली सर्किल के थाना मैगलगंज क्षेत्र पुलिस गश्त व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। हालात इस कदर बेकाबू है कि डकैती व लूटपाट करने वाले अपराधियों व बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नही है।
रविवार की पूरी रात बदमाशों ने जमकर कहर बरपाते हुए लूटपाट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस निगरानी व मुखबिर तंत्र पूरी तरह से फिसडडी साबित हुआ और बदमाश ताबड़तोड़ एक के बाद दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहे। साथ ही वर्ष के अंतिम माह के आखिरी दिनों में पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे डाली।
मैगलगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात डकैतों ने जमकर तांडव करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं डकैतों ने एक मिलकर्मी से लूट के बाद सदरपुर गांव में एक व्यापारी को उसके घर में बंधक बनाकर जमकर तांडव किया। इसके बाद डकैतों ने पिपरी अजीज में एक अधिवक्ता के घर में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
वहीं डकैतों ने गांव के तीन घरों को बारी बारी से निशाना बनाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की सजगता के चलते डकैत गांव में नहीं घुस सके। इलाके में डकैतों की इस सनसनीखेज घटना की खबर पर एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जाएजा लिया।
घटनाओं में चीनी मिल कर्मचारी मनोज वर्मा अपनी डयूटी से रात लगभग दस बजे वापस अपने घर जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मिल कर्मचारी को फत्तेपुर चौकी क्षेत्र में अलीनगर गांव के पास असलहों की नोक पर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे हेलमेट, बटुआ, कागज आदि छीनकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई की।
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी बाइक भी छीनने का प्रयास किया। लेकिन पास के खेतों में काम कर रहे किसानों की आहट सुनकर बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बदमाशों ने मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम सदरपुर को निशाना बनाया। यहां बदमाश एक टेंट लाइट व्यापारी के घर घुस गए। इसके बाद पूरे परिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने असलहों की नोंक पर बंधक बनाकर कई घंटों तक जमकर लूटपाट डकैती की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों का गिरोह ग्राम पिपरी अजीज निवासी अधिवक्ता विनय अग्निहोत्री के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर से चार सोने की अंगूठी, दो जोडी पायल, 12 कीमती साडियां सहित करीब तीस हजार रुपये की नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद बदमाश गांव के ही तीन अन्य घरों में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जगहर होने के कारण ग्रामीण एकत्र हो गए और बदमाशों को गांव में घुसने नहीं दिया। जिस कारण बदमाश गाव से भागने को मजबूर हो गए। इलाके में बदमाशों की आमदोरफत और ताबडतोड लूटपाट की घटनाओं की खबर पर एडिशनल एसपी ने मौका मुआयना कर लोगों को संयम बनाए रखने व अधीनस्थों को कडी निगरानी व गश्त व्यवस्था मुकम्मल करने के कडे निर्देश दिए है।