घर में डकैती का प्रयास विफल एक डकैत को गोली लगी और मौके पर मौत

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ से चंद कदम दूरी पर टीला गांव में एक मकान में डकैती डालने की योजना से घुसे पांच बदमाशों में से एक बदमाश मकान मालिक द्वारा चलाई गई गोली लगने से मारा गया, बाकी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार योगेन्द्र कुमार मावी थाना टीला मोड़ से चंद कदम आगे मेन जावली रोड पर टीला गांव में रहते हैं । योगेंद्र कुमार मावी टीला गांव में पत्नी कृष्णा, बड़ा बेटा ललित मावी व बहू और छोटा बेटा केशव मावी, परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। वे दिल्ली मंडोली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं बड़ा बेट नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और छोटा बेटा केशव नोएडा के कॉलेज में बीएएलएलबी का छात्र है। सुबह 4:35 बजे छोटा बेटा केशव पानी पीने के लिए उठा तो उसने देखा कि बराबर वाले मकान छत पर कुछ लोग खड़े हैं और कुछ लोग उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।केशव ने देखा कि उनके मकान में आने के लिए बदमाशों ने दोनों मकानों के बीच में एक मोटा वास लगाया हुआ है। और घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसने अपने पिता को यह घटना बताई। योगेन्द्र मावी ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों की ओर से गोली चलाई गई। अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आत्मरक्षा चलाई गई गोली छाती में जाकर लगी और एक बदमाश मारा गया घर में नीचे खड़ा दूसरा बदमाश दीवार कूदकर अपने बाकी साथी बदमाशों के साथ भागने में कामयाब हो गए। मृतक बदमाश की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों की एक टीम फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। आकर देखा तो योगिंदर मावी के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर एक बदमाश मरा पड़ा था। मृतक की पहचान नहीं हुई है।
इस घटना के साथ ही शेष बदमाश दीवार कूदकर और छत पर खड़े बदमाश वहां से भाग लिए।अभी मृतक व्यक्ति की ओर से कोई व्यक्ति थाने नहीं पहुंचा है ना ही उसकी पहचान हुई है। पुलिस इस मामले में हर स्तर से और बारीकी से घटना की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें