
जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर।दिनदहाड़े जूते के शोरूम में लूटपाट का प्रयास किया गया। मुख्य कस्बा रोड पर ममता वाली गली के सामने संजय मित्तल का मित्तल शूज के नाम से जूते का शोरूम है। दोपहर को जूते देखने के बहाने पांच युवक दुकान पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान में रखे रुपए लूटने का प्रयास करने लगे। संजय मित्तल ने बताया कि खतरे को भांप कर उसने पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें हिरासत में ले थाने ले गई। इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टा लग रहा है कि युवकों का शोरूम मालिक से जूतों के दामों को लेकर विवाद हुआ था लेकिन फिर भी पुलिस हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ जांच कर रही है।