अब रॉबर्ट वाड्रा को गाजियाबाद से चुनाव लड़ाने के लगे पोस्टर
गाजियाबाद । लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। बीते दिनों सांसद व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के खिलाफ शहर में पोस्टर लगे थे। अब कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा के पोस्टर को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। कई स्थानों पर लगे पोस्टर में लिखा है- ”गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ड वाड्रा अबकी बार”। पोस्टर के अंत में ”निवेदक: गाजियाबाद यूथ कांग्रेस” लिखा गया है।
इसके बाद जनपद में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि क्या रॉबर्ड वाड्रा भी सियासी मैदान में एंट्री करेंगे? हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Poster seen near Kaushambi metro station in Ghaziabad pic.twitter.com/TYewCJKEPA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2019
बावजूद इसके कार्यकर्ता-समर्थक रॉबर्ट वाड्रा को यूपी की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं। गाजियाबाद में लगाए गए पोस्टर में मुख्य बड़ी तस्वीर रॉबर्ट वाड्रा की, जबकि पोस्टर के ऊपर क्रम से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें लगाई गई हैं।
कुछ दिन पहले ही मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि ‘मैं इस देश में हूं, ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा है और भाग गए हैं, उनके बारे में क्या है? मैं हमेशा इस देश में रहने जा रहा हूं. जब तक मेरा नाम साफ नहीं हो जाता, तब तक न तो देश छोड़ूंगा और न ही सक्रिय राजनीति में में आऊंगा. यह मेरा वादा है.’
इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में यूथ कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टर में कहा गया था, ‘रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे लिखा कि महीनों और सालों तक लोगों के बीच काम करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है. खासतौर पर यूपी में काम करने के बाद ऐसा लगा कि यहां काफी कुछ करना बाकी है. मेरे हिसाब से बीते कुछ सालों में सीखे गए अपने अनुभव को यूं ही बेकार होने देना सही नहीं है.
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी अंतरिम जमानत 19 मार्च तक बढ़ा दी. पटियाला हाउस अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत की सुनवाई भी स्थगित कर दी. अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी.