रुड़की : शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान करते संस्था के सदस्य।

वॉलिंटियर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। सरकारी नीतियों एवं योजनाओं को प्रभावशाली बनाने के लिए वॉलिंटियर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। ग्राम मानक मजरा में एक्शनएड एसोसिएशन एवं नवप्रभात विकास संस्थान की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा और काम मांगो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी नीतियों और योजनाओं को प्रभावशाली बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 10 अलग-अलग गांव के 25 से अधिक वॉलिंटियर्स ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में वॉलिंटियर्स को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के बारे में बताया एवं शिक्षा के अधिकार के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। उनको अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। एक्शनएड एसोसिएशन की ओर से मनीषा जी के द्वारा बताया गया कि एक्शनएड एसोसिएशन का यह कार्यक्रम देश के 15 राज्यों में चल रहा है जिसमें सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है तथा उनको अधिकार दिलाने में सहायता की जाती है। नवप्रभात विकास संस्थान की ओर से राव आसकर अली ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके कार्यों को लेकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर विनेश, विपिन,पूजा, तालिब प्राची, अमृता, डॉ जसवंत आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें