रुड़की: भगवानपुर स्थित घी फैक्ट्री में की छापेमारी

रुड़की। उत्तराखंड की खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर हरिद्वार जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भगवानपुर स्थित घी फैक्ट्री में छापा मारा है। फिलहाल वहां मैन्युफैक्चरिंग होती नहीं मिली। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार कारवाई तिरूपति बाला जी मंदिर में लड्डुओं के सप्लाई हुए घी से जुड़ी है।

तिरुपति बाला जी मंदिर में बनाए गए लड्डुओं के लिए बनाए गए घी में मिलावट की जांच अब उत्तराखंड पहुंच गई है। उत्तराखंड की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक घी बनाने की कंपनी में छापेमारी की है। भगवानपुर तहसील के लिए छापुर शेर अफ़ग़ानपुर स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में एक जांच टीम उक्त प्लांट में पहुंची। खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजेश कुमार के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार के महिमानंद जोशी के नेतृत्व में जांच टीम उक्त प्लांट में पहुंची।

टीम को प्लांट में घी की मैन्युफैक्चरिंग नहीं मिली लेकिन घी के डब्बे के वहां रैपर बरामद हुए है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि उक्त प्लाट के संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है इसके साथ ही फिलहाल प्लांट में मौजूद लोगों ने बताया है कि करीब डेढ़ माह से यहां मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है वहीं मैनेजर और कंपनी संचालक ने फिलहाल प्लांट में आने में असमर्थता जताई है।

उन्होंने बताया कि मामला तिरुपति मंदिर में लड्डुओं को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी से जुड़ा है। केंद्रीय जांच टीम की जांच में सामने आया था कि लड्डुओं के लिए घी उत्तराखंड के घी प्लांट से सप्लाई हुआ था उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच टीम मामले में जांच कर रही है वह अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय टीम को भेज देंगे। हरिद्वार तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि जांच में सामने आया कि प्लांट के पास आठ एसी और एक नॉन एसी कोल्ड स्टोर है जिनमें भी जांच की जा रही है। प्लांट में गई टीम में योगेंद्र पाण्डेय ,नगर निगम हरिद्वार से कपिल देव आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें