रुड़की : साइबर ठगी में शामिल दो शातिर गिरफ्तार

पत्रकारों को ठगी की जानकारी देते एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल।

एटीएम की डिटेल मांगकर की थी लाखों की ठगी, फोन व बैंक पासबुक बरामद

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े साइबर ठगी में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन फोन और तीन बैंक की पासबुक बरामद की है। रविवार को आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि पवन कुमार निवासी मकवा थाना असरगंज जिला मुंगेर बिहार हाल रायपुर थाना भगवानपुर ने तहरीर देकर बताया था कि कस्बे में बैंक खाता है। 11 फरवरी को अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिसने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया था। कोरियर का झांसा देकर एटीएम की डिटेल मांगी थी। इस दौरान फोन पर ओटीपी भेजा था, लेकिन पवन ने ओटीपी की जानकारी साझा नहीं की थी लेकिन कुछ समय बाद खाते से दो लाख रुपये निकल गए थे। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। भगवानपुर पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिन फोन नंबरों से बातचीत हुई थी उनके रिकॉर्ड खंगाले गए। इसके अलावा जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई उनकी भी जानकारी जुटाई गई। एसपी देहात ने बताया कि रमजान अली निवासी गांव पूर्वी दुल्लोपुर थाना इटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल चंद्रलोक नियर बिहारी मार्केट सेक्टर 28 चकरपुर गुरुग्राम हरियाणा और संजय मंडल निवासी गांव पूर्वा श्रीधरपुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल एसएस टावर मकान नंबर-326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर सैक्टर 29 गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तीन फोन और तीन बैंक पासबुक बरामद की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई, अकबर, सुधीर कुमार, अमर और लाल सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें