कोविड टीकाकरण में शाही ग्लोबल अव्वल

-शाही ग्लोबल निजी हास्पिटल पर औसतन पर डे 150 लोगों का लगाया जा रहा टीका
-शाही ग्लोबल पर टीकाकरण के लिए लग रही भारी भीड़
-राज्य सभा सदस्य व विधायक तथा मीडिया कर्मियों ने हास्पिटल पहुंच लगावाया कोविड टीका

गोरखपुर। शहर के तारामंडल क्षेत्र में मानव सेवा को ही मिशन के साथ शुरू हुए शाही ग्लोबल निजी हास्पिटल ने कोविड काल में मरीजों की सेवा के बाद कोविड टीकाकरण के दौर में टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से संचालित कर जनसरोकारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही। और अपने सेवा भाव से सबको प्रभावित किया है। हास्पिटल ने कोविड टीकाकरण की शुरूआत से ही पहले फ्री टीकाकरण करते हुए सैकड़ों लोगों को टीका लगाया। तो पेड टीकाकरण के दौर में हास्पिटल पर टीकाकरण के लिए काफी भीड़ जुट रही। और हास्पिटल नियमों के तहत टीकाकरण कार्यक्रम संचालित कर रहा। जिसका असर भी दिख रहा हास्पिटल टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी समेत बड़े बुजुर्गों की भीड़ जुट रही।

   रविवार को अवकाश होने के बावजूद टीकाकरण के लिए भीड़ लगी रही।  राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, पूर्व एमएलसी व प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा वाईडी सिंह के परिजनों समेत मीडिया कर्मी तथा उनके परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया। राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वे इंसुलिन भी लेते है। उसकी सूई पता चलती है, लेकिन कोरोना की सूई पता ही नही चली।

हास्पिटल के निदेशक डा शिवशंकर शाही ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर लोग अभी भी गुमराह है की कोरोना का टीका सफल होगा कि नहीं। उनकी सोच भी जायज है क्योंकि सरकार ने निशुल्क तथा बहुत सस्ते दर पर 250 रूपये प्रति डोज उपलब्ध कराया है। और फ्री व सस्ती चीज़ का महत्व कम होता है। लेकिन वैज्ञानिक तथ्य उनके सामने है।

टीकाकरण का पहला व दूसरा डोज लेने के बाद खुद उनके तथा डा अमित गुप्ता में एंटीबाॅडी डेवलप हो गई थी। उन्होने कहा कि 60 साल से बड़े सभी लोगों को तथा 45 से 59 साल उम्र के उन लोगों को, जिनको शुगर, कैंसर, ट्यूबरकुलोसिस ,हार्ट की बीमारी हो। वे लोग हॉस्पिटल में सीधे आ कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी परेशानी आ रही है। जो काफी हद तक सुधारा जा चुका है ।आप का रजिस्ट्रेशन है या नहीं है तो भी आप का रजिस्ट्रेशन करवा कर आप का टीकाकरण करवा दिया जाएगा।

80 प्रतिशत के टीकाकरण से कोरोना का होगा खात्मा : डा शिवशंकर

शाही ग्लोबल हास्पिटल के निदेशक डा शिवशूकर शाही ने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से मानव की लड़ाई अंतिम चरण में चरण चल रही है ।भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सबसे सस्ती मूल्य की कोविशील्ड वैक्सीन शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में जनवरी से ही लग रहा है। आपको बता दें की इतनी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का एकमात्र यही उपाय है की समाज में कम से कम 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए। इसके लिए हम सभी लोग संडे हो या मंडे रोज वैक्सीनेशन कर कर रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...