रेलवे ने कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षा पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुरूप होगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार के सभी विभागों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा को देखते हुए परीक्षा के आयोजन के संबंध में यह ऐलान किया गया है.
भारतीय रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के निदेशक राजेश वाजपेयी ने यह जानकारी दी. उन्होंने हालांकि बताया कि केरल में बाढ़ की स्थिति के भयानक रूप लेने के कारण राज्य में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है. वाजपेयी ने कहा, ‘इसलिए केरल के केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है.’
31 अगस्त तक चलने वाली ये सभी परीक्षाएं 3 शिफ्ट में हो रही हैं और कैंडिडेट्स से सभी शिफ्ट में एक ही प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं। पहले एग्जाम में 111332 कैंडिडेट्स में से 119110 कैंडिडेट्स ने देश भर के 160 शहरों के 416 सेंटरों पर परीक्षा दी थी। कुल 47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बाकी बची परीक्षाओं के लिए ऐडमिट कार्ड निम्नलिखित शेड्यूल के आधार पर जारी किए जाएंगे।
इससे पहले बोर्ड ने 9 अगस्त को ALP और Technician के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि कॉल लेटर ईमेल या एसएमएस के जरिये नहीं भेजा गया है, इसलिए ऐसी किसी भी सूचना या जानकारी को नजरअंदाज करें.
परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र हिस्सा लेने वाले हैं.
देखें यहां पूरा शेड्यूल:
परीक्षा की तारीख एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
1 9/8/2018 5/8/2018
2 10/8/2018 6/8/2018
3 13-08-2018 9/8/2018
4 14-08-2018 10/8/2018
5 17-08-2018 13-08-2018
6 20-08-2018 16-08-2018
7 21-08-2018 17-08-2018
8 29-08-2018 25-08-2018
9 30-08-2018 26-08-2018
10 31-08-2018 27-08-2018