यूपी :  RSS कार्यकर्ता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, फरार हुए बदमाश

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले आसमान पर हैं। एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार अपराध पर नियंत्रण के दावे कर रही है, वहीं अपराधी दुस्साहसिक तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जनपद फिरोजाबाद का है जहाँ स्थानीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) कार्यकर्ता की घर से बाहर सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई है।हत्यारे गोली मारकर फरार हो गये।

वारदात मंगलवार देर रात की है
फिरोजाबाद RSS के जिला पर्यावरण प्रमुख संदीप अपने घर से जैसे ही बाहर निकले, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गये। गोली लगते ही संदीप जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गये। संदीप को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बड़ी संख्या में RSS कार्यकर्ता जमा हो गये। वहीँ स्थानीय भाजपा विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गये। विधायक ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे RSS कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे RSS कार्यकर्ता संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संदीप आरएसएस पर्यावरण जिला प्रमुख के पद पर कार्य कर रहे थे और वह बहुत ही सज्जन और मिलनसार थे। विधायक मनीष ने बताया कि संदीप पिछले 10 वर्षों से RSS से जुड़े हुये थे।

इस मामले को लेकर आगरा जोन के ADG राजा श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। उन्होंने उम्मीद जतायी की जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया है। वहीँ गुस्साये लोगों का कहना है कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक