सिराथू विधानसभा सीट के मतगणना स्थल पर हंगामा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की रिकाउंटिंग की मांग

कौशांबी: सिराथू विधानसभा सीट के मतगणना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए हंगामा कर दिया. इस सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वह सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिटर्निंग आफिसर पर गड़बड़ी कर पल्लवी पटेल को जिताने का आरोप लगाया. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना के बाद पल्लवी पटेल भी मौके पर पहुंच गई हैं.

भाजपा एजेंटों ने सिराथू के एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम को जबरदस्ती हराने का आरोप लगाया है. भाजपा एजेंट और कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग की. एसडीएम के नहीं मानने पर जमकर हंगामा किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सुबह से ही एसडीएम ने एसडीएम डिप्टी सीएम को जबरन हराने का ठेका ले रखा है. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना मिलते ही सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मौके पर पहुंच गईं. तनाव को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा बड़ा दी गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें