बिहार विधानसभा बजट सत्र में आज दसवां बैठक है। विधानसभा में जुम्मे की नमाज को लेकर हंगामा बढ़ गया है। मुस्लिम विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। लेफ्ट के विधायक महबूब आलम और AIMIM के अखतरुल ईमान नारेबाजी कर रहे हैं। दरअसल, स्पीकर विजय सिन्हा ने जुम्मे की नमाज को लेकर समय में आज बदलाव कर दिया। शुक्रवार को 12:30 बजे जुम्मे के दिन अवकाश कर दिया जाता था, लेकिन समय बढ़ा दिया गया है। स्पीकर का कहना है कि समय कम रहने की वजह से ऐसा किया गया है।
वहीं, हंगामा बढ़ने पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि विधानसभा में ही जब आनंद मोहन पर सवाल आया था तो विपक्ष के तरफ से शुक्रवार को समय बढ़ाने की अपील की गई थी। लेकिन, सत्तारूढ़ दल को अपनी बात कहनी है तो यह लोग हंगामा कर रहे हैं। यह दोहरी नीति है। संजय सरावगी का आरोप है कि अपने मुद्दों को विपक्ष पहले लेकर आ गए। गौशाला की जमीन हड़पने का मामला आया तो ये अल्पसंख्यक विधायक हंगामा करने लगे हैं कि नमाज का समय हो रहा है। ये विपक्ष के लोग गौशाला जमीन हड़पने वाले माफिया से मिले हुए हैं।
बीजेपी विधायक ने ही सरकार पर ही लगाया आरोप
विधानसभा में बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में बिजली के तार जर्जर हैं, पोल नहीं है। सरकार कहती है कि ऐसी कोई सूचना नहीं है। जबकि, सरकारी पदाधिकारियों ने ही ये लिखकर दिया है कि बिजली हालात खराब है। सरकार विधानसभा में गुमराह कर रही है
क्या बोले सम्राट चौधरी
इससे पहले लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष के अवमानना का मामला विपक्ष और पक्ष के विधायकों ने उठाया। इसको लेकर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सभी त्रिस्तरीय चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधि को सरकार सुरक्षा देने की योजना बनाई है। अब जनप्रतिनिधियों को बॉडीगार्ड और हथियार का लाइसेंस भी सरकार देगी। वहीं, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक अब बीजेपी की लहर दिख रही है। यूपी के चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। इससे विरोधियों में घबराहट है।
बजट सत्र में भाजपा के यूपी जीत का असर साफ दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के बाद बिहार भाजपा के विधायक काफी खुश हैं। गुरुवार को जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का परिणाम भाजपा के पक्ष में आ रहे थे भाजपा के विधायक वैसे-वैसे उत्साहित हो रहे थे। यहां तक कि बिहार सरकार में शामिल मंत्री भी अपने आप को इस जश्न में शामिल होने से नहीं रोक पाए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और जमकर नारेबाजी की।
गेरुआ वस्त्र में दिखें कई भाजपा विधायक
बजट सत्र के दसवें दिन भाजपा के कई विधायक गेरुआ वस्त्र धारण करके विधानसभा में पहुंचे। यूपी में जिस प्रचंड बहुमत के साथ गेरुआ धारी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं। भाजपा के विधायक भी गेरुआ वस्त्र में विधानसभा पहुंचें हैं। गुरुवार को पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम आया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की फिर से सरकार बनी है और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है।
भाजपा को चार राज्यों में प्रचंड जीत
गुरुवार को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा ने 4 राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है। साथ ही बिहार के तरफ से दो क्षेत्रीय पार्टियों ने यूपी में अपने आप को आजमाया था। जिसमें दोनों को निराशा हाथ लगी। जेडीयू ने 27 और वीआईपी ने 53 उम्मीदवारों को यूपी विधानसभा में उतारा था। लेकिन दोनों पार्टियों के एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाए। हालांकि, जेडीयू ने मणिपुर में भी अपने 36 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे। जिसमें छह उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।