जम्मू-कश्मीर में बवाल : कुलगाम में आतंकवादियों ने की बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के आरेह इलाके में आज सुबह कुलगाम की शाखा इलाकाही देहाती बैंक के बैंक मैनेजर विजय कुमार पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जिला अस्पताल कुलगाम के एक डॉक्टर ने बताया कि विजय कुमार को अस्पताल में मृत लाया गया था. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

आतंकियों ने शिक्षिका की गोली मारकर की थी हत्या

राज्य के बाहर के रहने वाले लोगों को फिर टारगेट किया गया है. आतंकियों की गोली का निशाना बने विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. उनकी हाल ही में शादी हुई थी. एक हफ्ते में आम नागरिकों पर हमले का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 31 मई 2022 को कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में स्कूल परिसर में घुसकर आतंकियों ने शिक्षिका 36 वर्षीय रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा जिले की रहने वाली थीं, लेकिन कुलगाम के एक सरकारी स्कूल में तैनात थीं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विट किया कि ‘विजय कुमार की टारगेट किलिंग के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक हमले की निंदा करने और एक मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना नियमित बात बनती जा रही है. परिवारों को इस तरह तबाह होते देखना दिल दहला देने वाला है।

लोगों का जारी विरोध प्रदर्शन

कश्मीर में हत्या के मामले बढ़ने से लोगों में गुस्सा है. जम्मू में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. गूजर नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला. लोगों के गुस्से को देखते हुए जम्मू शहर के संवेदनशील इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. किसी भी कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए मुस्लिम बहुल इलाके गूजर नगर में भारी फोर्स की तैनाती है. गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद प्रदर्शनकारियों ने गूजर नगर इलाके में पथराव और पेट्रोल बम से हमला किया था. इस दौरान सैकड़ों वाहन जल गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक