झारखंड के रांची के तुपुदाना इलाके में एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने महिला दरोगा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। रात के 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि जानवरों से लदा एक पिकअप वैन उनके इलाकों में जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। उन्होंने एक अल्टो कार की चेकिंग के बाद पिकअप वैन को रुकवाया गया।
आगे जाकर यह गाड़ी पलट गई
संध्या टोपनो के साथ थाने के दो और कर्मी भी चेकिंग में मौजूद थे। चेकिंग शुरू करने के दौरान ही पिकअप वाहन चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ा दिया। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा भी किया और आगे जाकर यह गाड़ी पलट गई। इस घटना में शामिल 2 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। संध्या टोपनो 2018 बैच की SI थीं। तब से इसी इलाके में पोस्टिंग थी। संध्या टोपनो की बॉडी राजधानी स्थित रिम्स लाई गई है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाना है।
अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा
संध्या तीन भाई बहन में मंझली थी उनकी बड़ी बहन सीमा टोपनो हाउस वाइफ हैं। जबकि छोटा भाई अजीत टोपनो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में काम करता है। संध्या की शादी नहीं हुई थी। उनके पिता की मौत पहले हो चुकी है। सभी मां के साथ सिंह मोड़ के इलाके में रहते थे। संध्या का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।
झारखंड जंगलराज की ओर बढ़ रहा-BJP
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एयर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने तुपुदाना की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जबसे झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से लगातार गो तस्करी की बेतहाशा वृद्धि हुई है। सरकार में बैठे सत्ताधारी दल का गो तस्करों को पूरी तरह से संरक्षण और समर्थन है। जिसके कारण कानून व्यवस्था पूरे चरमराई हुई है।
तुपुदाना की घटना जंगलराज की ओर बढ़ता हुआ एक उदाहरण है। सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि गौ तस्करी पर रोक लगाई अन्यथा जनता के कोपभाजन के लिए तैयार रहें।
हरियाणा में खनन माफिया ने DSP पर डंपर चढ़ाया, मौत
इससे पहले हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को ऐसी ही घटना हुई। चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आसपास के कई गांवों को घेर लिया।
पुलिस और DSP की हत्या में शामिल खनन माफिया के बीच पंचगांव की पहाड़ी पर किले में एनकाउंटर हुआ। यह जगह DSP की हत्या वाली जगह से कुछ ही दूर है। इस एनकाउंटर में डंपर के क्लीनर इकरार के पैर में गोली लगी।
धनबाद में हुई थी जज उत्तम आनंद की हत्या
पिछले साल 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद न्यायालय में पदस्थ जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। पहले जज हत्या मामले की जांच पुलिस कर रही थी। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर जज मौत मामले की जांच CBI कर रही है। CBI इस मामले में दोनों आरोपियों से दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। सुबह करीब 5 बजे ADJ उत्तम आनंद वॉक पर निकले थे, तभी एक ऑटो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी।