सोशल मीडिया पर मचा बवाल : Avneet Kaur की फोटो पर Like कर बैठे ‘किंग Kohli’, फिर बोले- गलती से हुआ, अफवाहें न उड़ाएं

Virat Kohli Avneet Kaur Instagram controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में उस वक्त चर्चा में आ गए, जब उन्होंने एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम फोटो को ‘लाइक’ कर दिया. सोशल मीडिया पर यह छोटा सा एक्शन तेजी से वायरल हो गया और यूज़र्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. स्थिति को बिगड़ते देख कोहली ने आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि उस ‘लाइक’ के पीछे कोई इरादा नहीं था- वह महज एक अनजानी गलती थी. 

कोहली ने लोगों से अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की और कहा कि ऐसे मामलों को बेवजह बड़ा न बनाया जाए. उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सराहा, तो कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में भी लिया. 

कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रखा अपना पक्ष

बता दें कि कोहली पहले तो इस मामले में चुप रहे, लेकिन जब उनके द्वारा पोस्ट को लाइक करने के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे तो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, ”मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए.”

लंदन में अनुष्का शर्मा के साथ रह रहे कोहली

बता दें कि कोहली ने हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उन्होंने इससे जुड़ी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर डाली थी. फिलहाल कोहली और अनुष्का दो बच्चों के पिता है. दोनों वर्तमान में लंदन में रह रहे हैं. दोनों ने 2017 में शादी की थी. उनकी बेटी का नाम वामिका, जबकि बेटे का नाम अकाय है. इस समय कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले