रुद्रपुर। मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 12 औद्योगिक नोड/शहरों को मंजूरी दी है। इसमें उत्तराखंड के खुरपिया किच्छा को चुने जाने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए इसे किच्छा के विकास के लिए एतिहासिक दिन बताया।
बुधवार को नरेंद्र मोदी कैबिनेट द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय से भारत जल्द ही स्वर्णिम चतुर्भुज के आधार पर औद्योगिक स्मार्ट शहरों की एक भव्य श्रृंखला स्थापित करेगा। नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के औद्योगिक परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए 28,602 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं को हरी झंडी दी। ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं के साथ मांग से पहले विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों का निर्माण किया जाएगा।
निवेश और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए मजबूत, टिकाऊ बुनियादी ढांचा, विकसित भारत के विजन के अनुरूप, ये परियोजनाएं निवेशकों के लिए उपलब्ध भूमि के साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका को मजबूत करेंगी।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत जल्द ही औद्योगिक स्मार्ट शहरों की एक भव्य श्रृंखला स्थापित करेगा। यह कदम देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है, जिससे औद्योगिक नोड्स और शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा जो आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा।
शुक्ला ने कहा कि उनका सपना था कि किच्छा को एक अलग पहचान मिले। इसके लिए उन्होंने तत्कालीन विधायक के रूप में भाजपा सरकार में विशेष प्रयास किया, जिसका परिणाम सामने आ रहा हैं। किच्छा अब स्मार्ट सिटी बनेगा।