निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। डासना के गढ़ी स्तिथ रूडसेट संस्थान जहां केंद्र सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रहा है वही लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में चार चांद लगाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। देखा जा रहा है कि रूडसेट संस्थान में महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों को जहां आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उससे लोग अभिभूत होते हुए दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि रूडसेट संस्थान गाजियाबाद में अपने नियमित कार्यक्रम के तहत स्वालंबन के लिए मोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस में 30 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित परीक्षार्थी बतौर मोबाइल रिपेयरिंग में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। तथा स्वरोजगार की तरफ उन्मुख हो सकते हैं। समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार यादव बीडीओ भोजपुर ब्लॉक ने उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रमाण पत्र पाकर उत्साहित प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि अब वह आत्मविश्वास के साथ अपना रोजगार स्थापित करने में सक्षम है। संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने भी परीक्षार्थियों के भविष्य की शुभकामनाएं देकर और लोन से संबंधित जानकारी दी। जिससे वो अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस का प्रशिक्षण प्राप्त कराने में जूफेन खान ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की फोल्डर बदलना, मोबाइल की टच स्क्रीन बदलना, सॉर्टिंग चेक करना, शार्ट निकालना, चार्जिंग जैक बदलना, माइक स्पीकर बदलना, सॉफ्टवेयर डालना आदि का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा प्रशिक्षण में स्वरोजगार का महत्व उधमिता विकास समय प्रबंधन व्यक्तिगत विकास लक्ष्न धारण बाजार सर्वेक्षण डिजिटल बैंकिंग सफलता के सूत्र वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में जानकारी संस्थान के निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा एवं फैकल्टी तरुण शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को दी। जिससे कि वह सफल उद्यमी बनने के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभा सकें। संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया और बताया कि संस्थान इस तरह के स्वरोजगार पर निशुल्क कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित करता है। समापन समारोह के अवसर पर पवनेश, रीना जोशी, मनोज कुमार, प्रशांत यादव, हरीश कुमार, साकिब अली, बी गिरी, जुफैन खान और कमालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।