
शौचालय व रास्ते की सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार नही
कैसरगंज/बहराइच l 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है 26 फरवरी से ही मतदाता कार्मिक मतदान स्थल पर पहुंचेंगे रात्रि विश्राम कर 27 फरवरी की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू करेंगे। बहराइच जनपद के विधानसभा पयागपुर की पोलिंग बूथ संख्या 426 रुकनापुर खुर्द में भवन जर्जर अवस्था में है रसोई घर भी जर्जर अवस्था में है जिसके कारण भोजन में बालू कंकड़ गिरने की संभावना रहती है जिससे भोजन अशुद्ध होगा।
बिजली का कनेक्शन है लेकिन बाउंड्री में उजाला के लिए किसी भी प्रकार का कोई बल्ब नहीं लगाया गया है शौचालय के दरवाजे में कोई कुंडी नहीं लगी है जिससे शौच के लिए जाने में असुविधा होगी और न ही शौचालय की सफाई हुई है जैसा कि 27 फरवरी को मतदान होना है हजारों की संख्या में लोग पोलिंग बूथ तक आएंगे लेकिन पोलिंग बूथ के रास्ते पर कूड़ा कचड़ा व जंगल लगे हुए हैं काफी गंदगी का अंबार दिख रहा है पोलिंग बूथ पर एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया है लेकिन बाउंड्री ना होने के कारण अतिरिक्त कक्ष के सामने काफी शौच की गंदगी नजर आ रही हैं।
क्या कहते हैं बीडीओ
26 फरवरी को सुबह निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी जो भी कमी है उसमें सुधार किया जाएगा