अयोध्या मामले में सुन्नी बोर्ड के मुकदमा वापस लेने की बात अफवाह: मुस्लिम पक्षकार

Image result for अयोध्या मामले में सुन्नी बोर्ड के मुकदमा वापस लेने की बात अफवाह: मुस्लिम पक्षकार

अयोध्या । अयोध्या मामले में सुनवाई के 39वें दिन बुधवार को विवादित जमीन से सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावा छोड़ने की बात मीडिया में आने पर हलचल मच गई। इस पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी तरह के नए हलफनामा देने से इंकार किया है।

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी तरह का नया हलफनामा नहीं दिया गया है। यह मात्र एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सुनवाई का बुधवार को आखिरी दिन है। बोर्ड की ओर से कोई हलफनामा पेश नहीं किया गया है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। बुधवार को बाबरी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुलह-समझौता कमेटी में सदस्य नामित किए गए वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू को हलफनामा देकर सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की ओर से दावा छोड़ने की बात सामने आई है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में ऐसा कुछ भी दायर नहीं हुआ है, यह अफवाह है। हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे।

ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (एआईबीएमएसी) के संयोजक जफरयाब जिलानी ने भी ट्विट करके कहा है कि उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक