मथुरा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिवंगत पत्रकार के परिवार के लिए जुटाई आर्थिक मदद

  • गुरुवार को एसडीएम महावन की मौजूदगी में परिवार को आर्थिक मदद सौंपी

मथुरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा दिवंगत पत्रकार मोहनवीर सिंह के परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आया है। पत्रकार संगठन ने इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बात के लिए राजी किया कि वह दिवंगत परिवार के परिवार को यथासंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। सहयोग के लिए पत्रकार संगठन ने एसडीएम महावन और दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है।

करीब दो महीने पहले पत्रकार मोहनवीर सिंह की आकस्मिक मृत्यु हो गई गई थी। लम्बी बीमारी पर अधिक खर्च होने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रही। इसे देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिवंगत साथी पत्रकार के परिवार की आर्थिक मदद के प्रयास शुरू किये। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल का कहना है कि दिवंगत पत्रकार के परिवार में बुजुर्ग मां पत्नी दो छोटे छोटे बच्चे हैं। संगठन ने सहयोग करने का प्रस्ताव रखा जिसे परिवार ने स्वीकार कर लिया। दोनो बच्चों और पत्नी के नाम 25-25 हजार की एफडी, 11000 नगद धनराशि की मदद की गई है।

सरकार द्वारा अंनतोदय कार्ड तथा सरकार द्वारा पत्नी को 30000 अनुदान राशि दोनो बच्चों के खाते में 2500-2500 धनराशि प्रति माह का अनुदान सरकार द्वारा दिलाया जा रहा है। गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा द्वारा महावन तहसील परिसर में एसडीएम महावन आदेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रदुम्न त्रिपाठी एवं पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी की मौजूदगी में आर्थिक सहयोग राशि परिवार को सौंपी गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संरक्षक शिव प्रकाश शर्मा ने कहा है यह सराहनीय पहल है।

प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला है। संगठन इसके लिए जिला प्रशासन का आभारी है। पत्रकार साथियों का योगदान भी अमूल्य है। आगे भी संगठन पत्रकार हित में यथासंभव प्रयास जारी राखेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष बांकेलाल सारस्वत, महावन तहसील अध्यक्ष राकेश पचौरी, मांट तहसील अध्यक्ष गौरव गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, आकाश तोमर, इक्लाक कुरैशी, अमित अग्रवाल, पप्पन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन