ग्रामीण युवा मंच एवं बाल अधिकार ने रेड हैंड डे गतिविधि का आयोजन किया 

अहरौरा (मिर्जापुर)। ग्रामीण युवा मंच एवं बाल अधिकार समूह के सदस्यों द्वारा रेड हैंड डे पर जन जागरूकता फैलाने के लिए परियोजना क्षेत्र के छातो और फुलवरिया के गांवों में रेड हैंड डे गतिविधि का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों और युवाओं की बैठक की गई और उन्हें रेड हैंड डे की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ६०से अधिक बच्चों और युवाओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हाथों में लाल रंग लगाकर बच्चों के सैन्य गतिविधियों में शामिल होने का विरोध किया। युवाओं और बच्चों ने करीब 350 लोगों को इस मामले की जानकारी दी.। बच्चों और युवाओं ने लोगों से अपील की है कि “बच्चों को सैन्य गतिविधियों में शामिल न करें”। हम इसका विरोध करते हैं।

इस अवसर पर ग्रामीण युवा मंच के सदस्य श्री महेंद्र जी ने कहा कि दुनिया में आज भी बच्चों का हिंसक कामों के लिए दुरुपयोग होता है। ऐसे बच्चों के हाथों में कापी किताब कलम और खिलौनों की बजाय हिंसा फैलाने के हथियार दिए जा रहे हैं।  देश प्रदेश में हिंसा की बढ़ती खबरों के बीच कई बच्चे किशोरावस्था में पहुंचते ही हिंसक होने लगे हैं ।इस अवसर पर आकाश, रेनू, आँचल, करन, रितू, सुषमा, छेदी, सीताराम संजली, महेन्दर, धर्मेंद्र, कुँवर, रीता , संजय,  इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें