
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के सातवें दिन विदेश मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक खार्किव में मौजूद सभी भारतीयों को अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खार्किव छोड़ना होगा.
विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम जारी एक एडवाइजरी के अनुसार खार्किव में स्थिति विकट है, जिसमें सभी भारतीय छात्रों और वहां फंसे लोगों से तुरंत खार्किव छोड़ने का आग्रह किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीयों को अपनी सुरक्षा के लिए खार्किव छोड़ने की जरूरत है. उन्हें खार्किवी छोड़ने की सलाह दी गई है ‘जितनी जल्दी हो सके Pesochin, Babaye और Bezlyudovka के लिए आगे बढ़ें’
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारतीयों को यूक्रेन के समयानुसार आज शाम छह बजे तक पेसोचिन, बाबे और बेज़लुडोवका पहुंचना होगा. भारत का समय यूक्रेन के समय से साढ़े तीन घंटे आगे है. इसका मतलब है कि खार्किव में रहने वाले भारतीयों के पास इस समय शहर छोड़ने के लिए साढ़े तीन घंटे का समय है.
बता दें कि यूक्रेन से अब तक 10,000 से ज्यादा भारतीय स्वदेश आ चुके हैं. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. छात्र खार्किव, कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हैं.