काशी में आज से शुरु हुआ रूसी फिल्म फैस्टिवल, यहाँ देखे महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट…

27 अगस्त तक चलने वाले महोत्सव में रूस के कलाकारों की अदाओं को पर्दे पर देखेंगे बनारस के सिने प्रेमी

भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। बनारस के सिने प्रेमियों को रूस की फिल्मे दिखाने के लिये यहां रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान आयोजन से जुड़ी टीम ने बताया की रूसी फिल्मों को देखने में रूचि रखने वाले तमाम दर्शक इस महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्मों को मुफ्त में देख सकेंगे। बस उन्हें इन फिल्मों को देखने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा। गौर करने वाली बात है कि दुनिया भर में अब तक 30 से भी ज्यादा देशों में रूसी फिल्म महोत्सव को या तो होस्ट किया जा चुका है या फिर इन देशों ने अपने फिल्म महोत्सवों में रूसी फिल्मों को शामिल किया है। ऐसे देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, लातिन अमेरिका, मध्य पूर्वी देशों, सीआईएस, यूरोपीय देशों का भी शुमार है जहां अब तक 160 फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जा चुका है।

पिछले 3 सालों में 8.5 मिलियन यानी 85 लाख लोगों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन और आउटडोर में रूसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और एनिमेशन फिल्मों का भी लुत्फ उठाया है। आयोजकों ने बताया की इस तीन दिवसीय रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन 25 से 27 अगस्त, के बीच बनारस के कैंटोनमेंट इलाके के मॉल रोड पर बने जेएचवी सिनेमा के ऑडिटोरियम क्रमांक 3 में किया जाएगा। इस महोत्सव के आयोजन को पीआर और इवेंट मैनेजमेंट जगत की मशहूर शख्सियत वसीम अख्तर और राबिया अख्तर सफल और सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ने पहली बार बनारस में रूसी फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर खुशी जताई और स्थानीय लोगों से वादा किया कि वे इस आयोजन को पूर्णतरू सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान रशिया से आये फिल्म निर्देशक राबिया फिल्म निर्माता जीशान अहमद,रशियन फिल्म फेस्टिवल के प्रेस सलाहकार वसीम अख्तर , फिल्म अभिनेता कुमार कन्हैया सिंह,आर्ट डायरेक्टर विरल व रशिया मंत्रालय से आए एलेक्सी उपस्थित रहे।

महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मो की सूची
25 अगस्त : – द एडवेंर्चअ ऑफ चक ऐंड हक (शाम 6.30 बजे)
26 अगस्तर : – माय स्वीट मॉन्स्टर (दोपहर 1.00 बजे)
– माय लाईफ ऑन फास्ट-फॉरवर्ड (शाम 7.00 बजे)

27 अगस्त : – टेरिबल डैड (दोपहर 1.00 बजे)
स्ट्रिक्ट रेजिम पैरेंट्स (शाम 7.00 बजे)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें