दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर, लखनऊ। बिजनौर के नूर नगर भदरसा स्थित राज्य आपदा मोचन बल उप्र हेडक्वार्टर में डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन मे चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय विकास दल के 100 कार्मिको को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षको को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राज्य आपदा मोचन बल उप्र के प्रशिक्षण अधिकारी सहायक सेनानायक श्री शोभनाथ यादव के नेतृत्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एसडीआरएफ के कुशल प्रशिक्षको एवं हर आपदा से निपटने में सक्षम 12 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय विकास दल के प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी।
क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय विकास दल के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक वास्तविक आपदाओं के दृश्यों से अवगत कराकर और राहत एवं बचाव के तरीकों के संबंध मे जानकारी प्रदानभी दी गई।
एसडीआरएफ के उपसेनानायक शुऐब इकबाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय विकास दल के प्रशिक्षुओ को प्राकृतिक आपदा एवं कृत्रिम आपदाओं में प्राथमिक उपचार, ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव,बाढ़ आदि से बचाव की जानकारी दी जाएगी ताकि भविष्य में एसडीआरएफ के साथ अन्य एजेंसियां भी आपदाओं में जनमानस का अमूल्य जीवन बचा सके।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X