आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बने छठें भारतीय

Sachin Tendulkar, Ellen Donald and Fitzpatrick inducted into ICC Cricket Hall of Fame

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। सचिन भारत के छठें खिलाड़ी हैं जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।सचिन से पहले पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुम्बले और राहुल द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

सचिन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरिन फिट्ज़पैट्रिक को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इन तीनो को गुरुवार को लंदन में आयोजित एक समारोह में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

सचिन ने 200 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन और टेस्‍ट शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं। इस क्लब में शामिल होने के लिए जैसे ही सचिन ने आईसीसी के मापदंडों को पूरा किया, वह तुरंत ही इस क्लब में शामिल कर लिया गया।

आईसीसी की गाइलाइन के अनुसार इस क्लब में वही खिलाड़ी शामिल हाे सकता है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिए हुए कम से कम पांच साल हो चुके हो।सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2013 में खेला था।

इस मौके पर सचिन ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में जिसने भी मेरा साथ दिया, उसे मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं। मेरे माता पिता, भाई अजीत और पत्नी अंजलि मेरी ताकत के स्‍तंभ बने। मैं बहुत ही भाग्यशाली रहा है शुरुआत में ही कोच रमाकांत आचरेकर के रूप में मेंटर मिले।

इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम 2019 में सचिन, एलन और कैथरीन को शामिल किया गया है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है। आईसीसी की ओर से मैं उन तीनों खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जो इस चुनिंदा क्लब के सदस्यों के सर्वकालिक सदस्यों की महान सूची को सुशोभित करते हैं।

बता दें कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम एक ऐसा समूह है,जिसके तहत क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें