सचिन तेंदुलकर ने कहा- 12 साल की सुशीला मीना में दिखी ‘लेडी जहीर खान’

Seema Pal

भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को कौन नहीं जानता है। उनकी गेंदबाजी की तारीफें खुद सचिन तेंदुलकर भी कई बार कर चुके हैं। जहीर खान का गेंद थ्रो ऑफ और बॉल डिलीवरी हर किसी को हैरत में डाल देती थी। सोशल मीडिया पर इन दिनों 12 साल की महिला खिलाड़ी सुशीला मीना को लेडी जहीर खान के नाम से बुलाया जा रहा है। दरअसल, यह नाम उसे द मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दिया है।

गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर महिला खिलाड़ी सुशाली मीना का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सचिन ने लिखा है कि सुशीला मीना में जहीर खान की झलक दिखाई देती है। सचिन तेंदुलकर जब भी किसी क्रिकेट जगत में नई प्रतिभा को देखते हैं तो बिना तारीफ किए नहीं रह पाते हैं। राजस्थान की 12 वर्षीय गेंदबाज सुशीला मीना ने भी अपनी गेंदबाजी से सचिन को इंप्रेस कर दिया है।

सचिन ने एक्स पर किया ट्वीट – सुशीला में जहीर की झलक

सचिन तेंदुलकर ने सुशीला मीना का नेट्स पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। सचिन ने उस वीडियो के कैप्शन पर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा है, “स्मूथ, एफर्टलेस, और देखने में मजा आता है। सुशीला मीना के एक्शन में आपकी झलक है जहीर खान।” जहीर भी अपने आप को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सचिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “आप इस मामले में एकदम सही हैं। मैं आपसे असहमत नहीं हो सकता। उनका एक्शन काफी सरल और प्रभावी है। वह पहले से ही काफी उम्मीदें जगा चुकी हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें