ट्वीट के बाद जागी सदर पुलिस, प्रेमी युगल ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार

कवयित्री अनामिका व कवि सौरभ के हेल्पर ने मुस्लिम लड़की से किया विवाह

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। विशेष समुदाय के युवक ने संप्रदाय की युवती से प्रेम विवाह कर लिया। प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लेकर जब थाने पहुंचा तो आरोप है पुलिसकर्मियों ने भगा दिया। युवक कवयित्री अनामिका जैन अंबर और कवि सौरभ जैन सुमन के यहां नौकरी करता है। कवि सौरभ सुमन ने मुख्यमंत्री और कानून मंत्री को ट्वीट कर दिया। उसके बाद सदर पुलिस जागी, तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कवि सौरभ सुमन जैन ने बताया, गत 15 वर्षों से उनके निवास पर साजन अतवाल काम करता है। उसने सदर बाजार के ही मुहम्मद रहीस की बेटी शाहीन से 11 जनवरी को विवाह कर लिया था। वे दोनों 8 जनवरी को फरार हो गए थे। इस मध्य मुहम्मद रहीस कई बार साजन के रेलवे सिटी कॉलोनी स्थित घर गए और घर वालों को जान से मार देने की धमकी दी। देर रात साजन अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ घर लौटे तो घरवालों ने रातभर के लिए अनुमति दी और तड़के ही उन्हें घर से भेज दिया। उन्हें मुहम्मद रहीस की धमकियों से अपने परिवार की कुशलक्षेम को लेकर खतरा था। कवि ने बताया, शाहीन ने प्रेम विवाह के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। उसने अपना नाम भी शालू वाल्मीकि कर लिया। बताया, सदर थाने में सब इंस्पेक्टर राजेश ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया। पीड़िता और साथ आए लोगों से दुर्व्यवहार कर थाने से बाहर जाने को कह दिया।

सीएम व कानून मंत्री को किया ट्वीट
कवि ने बताया, इस पर उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को दे दी। जिस पर तुरंत कार्रवाई हुई और मेरठ पुलिस सक्रिय हुई। पीड़िता फिर थाने गई और तहरीर दी।

तहरीर रेलवे रोड पुलिस को की प्रेषित
थाना सदर बाजार पुलिस ने तहरीर को थाना रेलवे रोड प्रेषित कर दिया। उसके बाद थाना रेलवे रोड इंस्पेक्टर ने सौरभ जैन सुमन से बात की और आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जा रही है।

देर रात्रि युवक के घर पर किया हमला
कवि सौरभ सुमन ने बताया, रात्रि लगभग 10:30 बजे शालू वाल्मीकि के घरवाले लड़के के घर पहुंचे और मारपीट की। थाना रेलवे रोड को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावरों को घर में तोड़फोड़ करते हुए पकड़ लिया।

खबरें और भी हैं...