
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले न सिर्फ मंदिरों को चमकाया जायेगा बल्कि समारोह में साधु संतों की मौजूदगी कार्यक्रम को यादगार बनायेगी।
शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिये तैयारियां चरम पर है। इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।